सीकर. जिले के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय का छात्रसंघ उद्घाटन समारोह राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया. मंगलवार को इस कार्यक्रम के दौरान एवीबीपी के नेताओं ने गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान कॅालेज की मुद्दों पर बात न होकर NRC और CAA पर बातें हुई.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज का छात्रसंघ उद्घाटन समारोह तय होते ही विवाद हो गया था. छात्रसंघ अध्यक्ष रूचि चौधरी ने आरोप लगाया था कि कॉलेज की प्राचार्य सुशीला प्रोग्राम उनसे पूछ कर तय नहीं किया गया. साथ ही जिन अतिथियों को वे बुलाना चाह रही थी उनको नहीं बुलाया. इसके विरोध में मंगलवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही काफी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर पहुंच गए और यहां पर प्रदर्शन करने लगे.
यह भी पढे़ं. विश्व कैंसर दिवस: सीकर में हुई जागरूकता अभियान की शुरुआत
पुलिस ने बीच-बचाव कर समझाइश की और एबीवीपी के नेताओं को मंच पर भेजा. इनके साथ भाजपा नेता भी मंच पर पहुंच गए. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और मंच से भी राजनीतिक भाषण ही दिए जाते रहे.