सीकर. जिले के हेतमसर गांव में रविवार की रात दीप जलाने के दौरान मंदिर में पथराव का मामला सामने आया है. दो युवकों के गुट में आपसी कहासुनी में पथराव किया गया. हालांकि, पुलिस का दावा है कि पत्थर मंदिर को निशाना बनाकर नहीं फेंके गए थे, बल्कि एक घर में फेंके गए. वहीं इस मामले में 3 लोगों को राउंडअप किया गया है.
बता दें कि मंदिर के बाहर स्थित एक दुकान में गांव के कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई. उस वक्त मामला कहासुनी में ही निपट गया, लेकिन गांव के दूसरे इलाके के रहने वाले कुछ शरारती युवक मंदिर के पीछे स्थित कुएं पर आकर बैठ गए. जिन युवकों के साथ विवाद हुआ था, उनके घर मंदिर के ठीक पीछे स्थित है. जब इन युवकों ने अपने घर के ऊपर दीपक जलाए और टॉर्च की रोशनी डाली तो कुएं पर पहले से बैठे युवकों के साथ उनका विवाद हो गया. इसके बाद कुएं पर बैठे युवकों ने इनके घर पर पत्थर फेंके और पास में मंदिर भी था तो मंदिर में भी पथराव किया गया.
यह भी पढ़ें. PM मोदी की अपील का दिखा असर, राजस्थान में भाजपा मुख्यालय से लेकर नेताओं के घर तक अंधेरे में जगमगाए दीये
वहीं पुलिस का कहना है कि पथराव मंदिर को निशाना बनाकर नहीं किया गया, लेकिन मंदिर में पत्थर मिले हैं. यह जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर मंदिर को निशाना बनाया गया या घर को ही निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को राउंडअप किया है.
वहीं एक सवाल उठता है कि लॉकडाउन के दौरान युवक घर से निकलकर दूसरे मोहल्ले में क्यों गए. पुलिस का कहना है कि मंदिर के पीछे स्थित घर के युवकों के साथ उनका विवाद हुआ था लेकिन इनके घर काफी दूर है.
पहले भी पुलिस ने दिखाई थी सख्ती
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 3 दिन पहले भी यह युवक गांव में किसी दूसरी जगह जमा थे. वहां पर पुलिस ने इनके खिलाफ सख्ती दिखाई थी और घर रहने की हिदायत दी थी. इसके बाद वहां से युवक दूसरी जगह जाकर बैठने लग गए.