नीमकाथाना (सीकर). शहर के सुभाष मंडी स्थित श्याम मोबाइल पाइंट पर सोमवार बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई. चोर शोरूम के शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे. वे यहां से करीब 20 लाख के नए-पुराने मोबाइल व डेढ़ लाख की नकदी पार कर ले गए. मंगलवार सुबह 10 बजे शोरूम संचालक धमेन्द्र यादव पहुंचा तो चोरी की वारदात के बारे में पता लगा.
सूचना पर डीएसपी रामवतार सोनी, सीआई राजेन्द्र यादव कोतवाली स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चोरों ने शोरूम में कार्टून में रखे मोबाइल भी नहीं छोड़े. शोरूम संचालक ने बताया वह रात 10 बजे घर गया था. देर रात तक बाजार में लोगों की आवाजाही रहती है. अंदेशा है कि अलसुबह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही हैं. फिलहाल चोरी की वारदात में पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है. संभावना है कि चोर गैंग ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया.
बाजार में चोरी की बड़ी वारदात से नाराज व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई. चोरी की वारदात का खुलासा कर सामान बरामद करने की मांग रखी. इस मामले में शोरूम संचालक धमेन्द्र ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस आस-पास के क्षेत्र में सक्रीय चोर गैंग का रिकॉर्ड खंगाल रही है.