श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे के बस स्टैंड के पास 2 सितंबर को एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का श्रीमाधोपुर पुलिस ने एक सप्ताह में ही खुलासा कर दिया. साथ ही एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.
थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि, मोबाईल चोरी की जांच के लिए एएसआई शंकर लाल स्वामी, कांस्टेबल भैंरूलाल मीणा, सुभाषचन्द और सागर मल की टीम ने 2 सितंबर की रात में मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले अज्ञात चोर की तलाश शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाईल लोकेशन के आधार पर रैगर बस्ती के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले 22 साल के रोशन लाल रैगर को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके पास से चोरी के सभी मोबाइल भी जब्त कर लिए. जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार है.
ये भी पढ़ेंः सीकर जिले के फीडबैक में पायलट कैंप के विधायकों ने बंद लिफाफे में दिए अपने सुझाव
एएसआई शंकर लाल ने बताया कि, दुकान मालिक ने चोरी के मोबाइलों के ईएमआई नंबर और बिल उपलब्लध करा दिए थे. जिसके आधार पर चोरी हुए मोबाईल को ट्रेस किया गया. आरोपी रोशन लाल ने बुधवार सुबह जब मोबाईल में सिम डालकर चालू किया तो लोकेशन पता चलने पर दबशि देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है. साथ ही आरोपी से चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं.