सीकर.सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर विशेष संयोग बना. दूसरे सोमवार को 3 योग एक साथ बनें हैं सोमवार, प्रदोष और स्वार्थ सिद्धि योग. इस सोमवार की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया जाता है. जिले भर के मंदिरों में भगवान भोले को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही.जिले में लोहार्गल तीर्थ स्थल और हरिद्वार से कावड़िया कावड़ लेकर आए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी.
सीकर जिले में ज्यादातर कावड़िए लोहार्गल तीर्थ स्थल से ही कावड़ लेकर आते हैं. सोमवार को भोले के जलाभिषेक के बाद रात्रि में ज्यादातर शिवालयों में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस भजन संध्या में शेखावाटी के भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे.