खंडेला (सीकर). खंडेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. वहीं नकली नोट बनाने की सामग्री जब्त की. इन नकली नोटों की सप्लाई खण्डेला, रींगस और श्रीमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर किया जा रहा था.
बता दें कि खण्डेला कस्बे में बाइपास पर स्थित रधुकुल कम्प्यूटर सेंटर पर नकली नोट छापने का कार्य किया जा रहा था. इस पर खण्डेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्य संतोष कुमार और राम भक्त सैनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ं- सीकर में ऑनर किलिंग: प्रेमी-युगल की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से सीकर सहित आसपास के क्षेत्र में नकली नोट सप्लाई करने और मार्केट में नकली नोट आने की बातें सामने आ रही थी. उसके बाद पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने टीम का गठन कर उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसके बाद पिछले एक माह से हिम्मत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम कर आरोपियों पर नजर रखे हुए थी. इसी बीच रघुकुल कंप्यूटर सेंटर पर नकली नोट छापने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर मौके से स्टेशनरी प्रिंटर और कंप्यूटर सहित 200 के 52 नोट 500 के तीन नोट 50 के तीन नोट जब्त किए.