सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एनएच 52 पर शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे एक बस पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए. बस यहां सामने आ रहे पर तूड़ी से भरी ट्रॉली से टकरा गई थी. जानकारी के मुताबिक, स्लीपर बस जयपुर से गंगानगर जा रही थी. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ में एनएच 52 पर पुलिया पर चढ़ते वक्त सामने से आ रहे तूड़ी से भरी ट्राली से बस की भिड़ंत हो गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर करीब 5 फीट ऊपर पुलिया से नीचे गिर गई. गनीमत रही कि बस बहुत ज्यादा ऊपर नहीं चढ़ी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: CM सिटी का हाल बेहाल, कोरोना से 10 लोगों की मौत के साथ एक दिन में आए 1100 नए मामले
सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. घायलों में चार की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें सीकर रैफर किया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.