खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला थाने में पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद अपराधों की रोकथाम और सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. बता दें कि इस अभियान के तहत खण्डेला थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने 2013 से फरार चल रहे नकबजन इंद्राज को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इंद्राज से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार सीकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार खण्डेला थानाधिकारी के नेतृत्व में जिले में अपराधों के रोकथाम और सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत खण्डेला थाना पुलिस ने सांवलपुरा शेखावतान निवासी इन्द्राज उर्फ इन्द्रिया को गिरफ्तार किया है, जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने पहले भी इंद्राज की काफी तलाश की थी पर सफलता नहीं मिल पाई थी.
पढ़ें- जयपुर : नकली नोटों की तस्करी पर SOG की पैनी नजर...
गौरतलब है कि सीताराम निवासी दुल्हेपुरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 दिसम्बर 2013 को उनके मकान का खिड़की तोड़कर 7 हजार नकदी, 6 जोड़ी चांदी पाजेब, और 300 ग्राम चांदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था. वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में इंद्राज को सबलपुरा शेखावतान से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इंद्राज अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता था.