सीकर. जिले के खंडेला कस्बे के निकट स्थित ग्राम रामपुरा के ग्रामीणों ने पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और पीड़ित पक्ष को बार-बार धमकाने की बात को लेकर उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन दिया.
बता दें कि 1 नवंबर को शंकर लाल कुमावत के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी. वहीं पीड़ित पक्ष ने ज्ञापन में बताया कि 1 नवम्बर को तीन-चार लोग उसके घर आए और उनपर मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले को लेकर खण्डेला थाने में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और फोन पर बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
पढ़ेंः सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर पुलिस भी दोषियों का साथ देने में लगी हुई है. पुलिस मेडिकल करवाने के नाम पर बार-बार बुला कर परेशान कर रही है. पीड़ित पक्ष ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उपखण्ड अधिकारी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. ज्ञापन देने वालों में पीड़ित पक्ष के साथ पूर्व सरपंच सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.