सीकर. जिले के फतेहपुर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में कम्युनिटी लायजिंग ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन के त्यौहारों पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की बात कही गई है. आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह और कोतवाल उदय सिंह यादव ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में दो त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व हैं. ऐसे में हमें साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें- 7 साल में शुरू नहीं हो पाई ड्रग टेस्टिंग लैब, महालेखाकार ने मांगी रिपोर्ट
बैठक को संबोधित करते हुए कुशल सिंह ने कहा कि इस सोमवार को सावन का अंतिम सोमवारी है. ऐसे में कावड़ियों शिव मंदिरों जाएंगे तथा ईद-उल-अजहा का त्यौंहार होने के कारण मुस्लिम भाई अपना त्यौहार मनाएंगे. जिसमें असामाजिक तत्वों आपसी सौहादर्द को बिगार सकते हैं. ये असामाजिक तत्वों किसी भी समाज के हो सकते हैं. वे क्षेत्र में भाईचारा कायम नहीं होने देना चाहते हैं. उनसे सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग में 610 करोड़ की 'ग्रीन' टैक्स हरियाली... 5 साल में नहीं लगाया एक भी पौधा
इस दौरान उन्होंने सदस्यों से कहा कि सदस्य ही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि दुकानों में जो कैमरे अंदर की ओर लगे हैं. उनको बाहर की ओर लगवाया जाएगा. जिससे कोई भी अपराध हो तो पुलिस को अपराधि को पकड़ने में सहायता मिल सके. इस दौरान सांवरमल सांखला, सुनील देवड़ा, आमीन लहरा सहित कई लोग मौजूद थे.