ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना काल में खाटू धाम पर उमड़े श्याम भक्त, पुलिस ने लगाया जुर्माना - सीकर में खाटू धाम

दांतारामगढ़ में कोरोना काल और 144 की धारा लागू होने के बाबजूद भी श्याम भक्तों की टोलियां उमड़ पड़ी. कोरोना के चलते 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद है, लेकिन इसके बाबजूद भी श्याम भक्त खाटूधाम की धरा पर मंदिर के सामने पहुंचकर पूजा अर्चना करते नजर आए. वहीं पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया है.

Sikar news, Shyam devotees, Khatu Dham
कोरोना काल में खाटू धाम में उमड़े श्याम भक्त
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:52 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). रविवार को कोरोना काल और 144 की धारा लागू होने के बाबजूद भी श्याम भक्तों की टोलियों के आने का सिलसिला सुबह से ही बाबा की नगरी में शुरू हो गया था. कोरोना काल का संकट होने के चलते 31 अक्टूबर तक बाबा का मंदिर बंद है, लेकिन इसके बाबजूद श्याम भक्त खाटूधाम की धरा पर मंदिर के सामने पहुंच श्रद्धालु पूजा अर्चना करते नजर आए. बाबा श्याम की एकादशी और रविवार होने की वजह से हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : दुनिया भर में पक्षियों का स्वर्ग है राजस्थान का घना....118 साल पुराना है इतिहास

पुलिस ने रींगस रोड श्याम तोरणद्वार पर श्याम भक्तों के वाहनों को रोके हुए थे. श्रद्धालु भी वहीं धौक लगाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. साथ ही रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्रा कर आने वाले भक्तों के हाथों में केसरिया निशान लेकर आने का सिलसिला भी दिन भर खूब रहा. वहीं मंदिर बंद होने के कारण बाजार तक आने वाले श्याम भक्त मंदिर के सामने पहुंचने की जिद्द करते नजर आए. इस दौरान पुलिस भी भक्तों से काफी मशक्कत करती रही, लेकिन श्रद्धालु नहीं मान रहे थे. इसके बाद पुलिस ने भक्तों को बाजार से वापस रवाना किया.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा

पुलिस लगातार श्याम भक्तों को रवाना करने का प्रयास किया, लेकिन श्याम भक्तों की हठधर्मिता करने पर थानाधिकारी पूजा पूनिया ने धारा 144 के उल्लंघन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर भक्तों को जुर्माना लगाना शुरू जर दिया. इसके बाद श्याम भक्तों के आने का सिलसिला भी कम हुआ. बता दें कि दोपहर को प्रयाप्त पुलिस जाब्ता नहीं होने पर श्याम भक्तों भी सैंकड़ों की संख्या में मंदिर के सामने पहुंचकर शीश नवाते हुए देखे गए. इस दौरान उत्तम नगर दिल्ली के संजू कुमार ने बताया कि बाबा श्याम के भरोसे हमारा परिवार चलता है और बाबा हमेशा एकादशी पर बुलाते है और पिछले कई महिने से बाबा का दीदार नही हो पा रहे थे.

दांतारामगढ़ (सीकर). रविवार को कोरोना काल और 144 की धारा लागू होने के बाबजूद भी श्याम भक्तों की टोलियों के आने का सिलसिला सुबह से ही बाबा की नगरी में शुरू हो गया था. कोरोना काल का संकट होने के चलते 31 अक्टूबर तक बाबा का मंदिर बंद है, लेकिन इसके बाबजूद श्याम भक्त खाटूधाम की धरा पर मंदिर के सामने पहुंच श्रद्धालु पूजा अर्चना करते नजर आए. बाबा श्याम की एकादशी और रविवार होने की वजह से हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : दुनिया भर में पक्षियों का स्वर्ग है राजस्थान का घना....118 साल पुराना है इतिहास

पुलिस ने रींगस रोड श्याम तोरणद्वार पर श्याम भक्तों के वाहनों को रोके हुए थे. श्रद्धालु भी वहीं धौक लगाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. साथ ही रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्रा कर आने वाले भक्तों के हाथों में केसरिया निशान लेकर आने का सिलसिला भी दिन भर खूब रहा. वहीं मंदिर बंद होने के कारण बाजार तक आने वाले श्याम भक्त मंदिर के सामने पहुंचने की जिद्द करते नजर आए. इस दौरान पुलिस भी भक्तों से काफी मशक्कत करती रही, लेकिन श्रद्धालु नहीं मान रहे थे. इसके बाद पुलिस ने भक्तों को बाजार से वापस रवाना किया.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा

पुलिस लगातार श्याम भक्तों को रवाना करने का प्रयास किया, लेकिन श्याम भक्तों की हठधर्मिता करने पर थानाधिकारी पूजा पूनिया ने धारा 144 के उल्लंघन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर भक्तों को जुर्माना लगाना शुरू जर दिया. इसके बाद श्याम भक्तों के आने का सिलसिला भी कम हुआ. बता दें कि दोपहर को प्रयाप्त पुलिस जाब्ता नहीं होने पर श्याम भक्तों भी सैंकड़ों की संख्या में मंदिर के सामने पहुंचकर शीश नवाते हुए देखे गए. इस दौरान उत्तम नगर दिल्ली के संजू कुमार ने बताया कि बाबा श्याम के भरोसे हमारा परिवार चलता है और बाबा हमेशा एकादशी पर बुलाते है और पिछले कई महिने से बाबा का दीदार नही हो पा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.