ETV Bharat / state

Shekhawati Festival 2023: तीन दिवसीय शेखावाटी महोत्सव शुरू, गायिका सीमा मिश्रा होंगी खास मेहमान

सीकर में शेखावाटी महोत्सव का आयोजन 10 से 12 मार्च तक होगा. लक्ष्मणगढ़ के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गए. मेले का मुख्य आकर्षण राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा होंगी.

Shekhawati Festival 2023 begins from March 10, last till March 12
Shekhawati Festival 2023: तीन दिवसीय शेखावाटी महोत्सव शुरू, गायिका सीमा मिश्रा होंगी खास मेहमान
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 5:30 PM IST

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन आज से शुरु हो गया. उत्सव मेले का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10, 11 और 12 मार्च को किया जाएगा.

सीकर के पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा के अनुसार तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार शाम को शुभारंभ होगा. मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं, कवि सम्मेलन, राजस्थानी प्रसिद्ध लोक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस बार पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय शेखावाटी महोत्सव के साथ ही सात दिवसीय शेखावाटी उद्योग मेले का भी आयोजन किया जाएगा. मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी स्टेडियम के पास ही की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे.

पढ़ें: SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

लोगों में दिख रहा उत्साह: पिछले साल की तरह ही इस बार भी लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन किया गया है. लगातार तीसरी बार सीकर के लक्ष्मणगढ़ मेले का आयोजन होगा. जब से शेखावाटी महोत्सव शुरू हुआ, तब से मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनु शर्मा ने बताया कि महोत्सव का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा.

पढ़ें: सीकर: शेखावाटी महोत्सव की तैयारियां पूरी, शनिवार को होगा आगाज

आज के खास कार्यक्रम: 10 मार्च यानी शुक्रवार को शाम 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, स्वागत सत्कार, लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया व भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लक्ष्मणगढ़ के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी. इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा मुख्य आकर्षण होंगी.

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन आज से शुरु हो गया. उत्सव मेले का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10, 11 और 12 मार्च को किया जाएगा.

सीकर के पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा के अनुसार तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार शाम को शुभारंभ होगा. मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं, कवि सम्मेलन, राजस्थानी प्रसिद्ध लोक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस बार पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय शेखावाटी महोत्सव के साथ ही सात दिवसीय शेखावाटी उद्योग मेले का भी आयोजन किया जाएगा. मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी स्टेडियम के पास ही की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे.

पढ़ें: SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

लोगों में दिख रहा उत्साह: पिछले साल की तरह ही इस बार भी लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन किया गया है. लगातार तीसरी बार सीकर के लक्ष्मणगढ़ मेले का आयोजन होगा. जब से शेखावाटी महोत्सव शुरू हुआ, तब से मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनु शर्मा ने बताया कि महोत्सव का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा.

पढ़ें: सीकर: शेखावाटी महोत्सव की तैयारियां पूरी, शनिवार को होगा आगाज

आज के खास कार्यक्रम: 10 मार्च यानी शुक्रवार को शाम 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, स्वागत सत्कार, लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया व भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लक्ष्मणगढ़ के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी. इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा मुख्य आकर्षण होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.