फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में स्वस्थ्य व्यक्ति समृद्ध राष्ट्र को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व आयुर्वेद अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा ने लोगों को स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी. डीएचपी फाउंडेशन सुमैया हाउस ने स्वस्थ व्यक्ति समृद्ध राष्ट्र विषयक सेमिनार का आयोजन कराया.
पढ़ें- चचेरे भाई ने धोखाधड़ी से जमीन और मकान करवाया अपने नाम...अब पीड़ित परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें
पूर्व आयुर्वेद अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ होना जरूरी है, स्वस्थ होने के लिए व्यक्ति की दिनचर्या सही होना बेहद जरूरी है. सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ दलीप ने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा जनजन तक पहुंचाने की जरूरत है. सेमिनार में डॉ मुकेश पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त किए. सेमिनार की अध्यक्षता हाजी इकबाल आमीन कुरैशी ने की.
वहीं सेमिनार में मुख्य वक्ता डीएचपी फाउंडेशन के संस्थापक दाउद हनीफ पीनारा ने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के द्वारा ही देश की गरीबी का उन्मूलन किया जा सकता है. इससे ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि देश में शिशु मृत्यु दर ज्यादा होने की वजह से बच्चों का बौद्धिक विकास अवरूद्ध रहता है. इसके लिए स्वस्थ होना जरूरी है.
सेमीनार के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 250 रोगियों की निशुल्क जांच की गई व दवा वितरित की गई. इस दौरान सचिव श्रीराम थालौड़, सतीश शाण्डिल्य, अब्दुल अजीज पिनारा, क्यूम भाटी, खालीद नवाद बहलीम, इकबाल खान, रामगोपाल शास्त्री, प्रेमप्रकाश छकड़ा, करण सिंह जाखड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे.