ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद पहली बार सीकर से खण्डेला आई रोडवेज बस, यात्री भार रहा कम - सरकारी बस शुरू

सीकर के खण्डेला में सरकार के आदेश के बाद बसों का आवागमन शुरू हो गया है. बुधवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार सीकर से खण्डेला के लिए रोडवेज बस आई. हालांकि, यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही बस में प्रवेश दिया जा रहा है.

sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  खण्डेला में लॉकडाउन,  coronavirus in rajasthan,  खण्डेला में रोडवेज बस,  Roadways buses
बसों का आवागमन शुरू
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:48 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला में 21 मार्च के बाद बुधवार को पहली बार रोडवेज बस का आवागमन शुरू हुआ. जिसके तहत सीकर से खंडेला के लिए बस चलाई गई. बता दें, कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था, अतिआवश्यक साधनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के साधनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध था.

खण्डेला आई सीकर से रोडवेज बस

लॉकडाउन 5.0 में सरकार के द्वारा व्यापर और आवागमन के साधनों में छूट प्रदान की गई है. जिसके अंतर्गत सरकारी बसों का भी आवागमन शुरू हो गया है. सीकर से सुबह 7 बजे सरकारी बस कुछ सवारियों के साथ रवाना होकर 9 बजे खण्डेला पहुंची. बसों के आवागमन से यात्रियों के आने जाने की समस्या का समाधान हुआ. अब उन्हें सीकर आने जाने के लिए इधर-उधर साधनों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, हालांकि पहले दिन यात्रियों की संख्या कम थी.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

चालक नेमीचंद लडान ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद बसों का आवागमन शुरू हुआ है. सीकर डिपो से बसों को सैनिटाइज करने के बाद रवाना किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है. वहीं यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद बसों में प्रवेश दिया जा रहा है.

परिचालक राजकुमार वर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे सीकर से रवाना हुए थे. जिसमें दो सवारी सीकर से एक राणोली, एक पलसाना, एक बामनवास से थे. जानकारी के अभाव में यात्रियों की संख्या कम रही. साथ ही बसों के दो राउंड एक दिन में होंगे. हालांकि, यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला में 21 मार्च के बाद बुधवार को पहली बार रोडवेज बस का आवागमन शुरू हुआ. जिसके तहत सीकर से खंडेला के लिए बस चलाई गई. बता दें, कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था, अतिआवश्यक साधनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के साधनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध था.

खण्डेला आई सीकर से रोडवेज बस

लॉकडाउन 5.0 में सरकार के द्वारा व्यापर और आवागमन के साधनों में छूट प्रदान की गई है. जिसके अंतर्गत सरकारी बसों का भी आवागमन शुरू हो गया है. सीकर से सुबह 7 बजे सरकारी बस कुछ सवारियों के साथ रवाना होकर 9 बजे खण्डेला पहुंची. बसों के आवागमन से यात्रियों के आने जाने की समस्या का समाधान हुआ. अब उन्हें सीकर आने जाने के लिए इधर-उधर साधनों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, हालांकि पहले दिन यात्रियों की संख्या कम थी.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

चालक नेमीचंद लडान ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद बसों का आवागमन शुरू हुआ है. सीकर डिपो से बसों को सैनिटाइज करने के बाद रवाना किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है. वहीं यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद बसों में प्रवेश दिया जा रहा है.

परिचालक राजकुमार वर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे सीकर से रवाना हुए थे. जिसमें दो सवारी सीकर से एक राणोली, एक पलसाना, एक बामनवास से थे. जानकारी के अभाव में यात्रियों की संख्या कम रही. साथ ही बसों के दो राउंड एक दिन में होंगे. हालांकि, यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.