फतेहपुर (सीकर). कोरोना के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस वजह से गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है. ऐसे में उन गरीबों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहपुर का राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने भी अपना योगदान दिया है.
शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए 651 राशन किट उपखंड अधिकारी को सौंपे हैं. संघ के तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर जाखड़ ने बताया कि संघ को अब तक 750 किट प्राप्त हो गए हैं, हमने 651 राशन किट सोमवार को पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा और विकास अधिकारी सुनील ढाका को सौंप दिए हैं.
पढ़ें- पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका
उन्होंने बताया कि संघ को उम्मीद है कि जिन सदस्यों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है, वे भी अपनी सहभागिता निभायेंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में बाकी किट सौंप दिए जाएंगे. प्रशासन को किट सौंपते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. इससे पूर्व भी कई भामाशाहों ने प्रशासन को राशन किट सौंपा है, जिनका वितरण किया जा चुका है.