सीकर. रेल चलाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सीकर से जयपुर तक रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने के बाद ट्रेन नहीं चलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जब ट्रैक का काम ढहर का बालाजी तक पूरा हो चुका है. सीआरएस भी हो चुका है. इसके बावजूद ट्रेन का संचालिन में देरी की जा रही है. वहीं ट्रेन से यात्रा की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर शेखावटी के लोगों को हर दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.
शेखावाटी रेल चलाओ संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को सीकर कलेक्टर को रेल मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें शेखावाटी इलाके में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है. रेल चलाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि इस इलाके के लोग सेना के साथ साथ व्यापार और कृषि से जुड़े हुए हैं. सीकर शिक्षा नगरी के रूप में अलग पहचान रखता है. इसके बावजूद यहां तक आने जाने के लिए इन लोगों को रेल सेवा नहीं मिल पाती है.
संघर्ष समिति के सदस्य बनवारीलाल मेल ने कहा कि सीकर जयपुर के लिए रेलवे ट्रैक का बिछाने का काम समय से पहले पूरा हुआ. ढहर का बालाजी तक सीआरएस का काम भी पूरा हुआ, लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. लोगों ने सीकर से दिल्ली के लिए भी नियमित ट्रेन की मांग की है. इस पर कलेक्टर ने उनकी मांग रेल मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि सीकर से जयपुर के डहर का बालाजी स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने के बाद भी रेल नहीं चलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.