धोद (सीकर). जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीकर सांसद सुमेदानंद सरस्वती ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी का महत्वाकांक्षी मिशन है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए कहा. बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई.
पढ़ें: SPECIAL: बच्चों के टीकाकरण में बाधा बना CORONA, UNICEF की चेतावनी के बाद फिर शुरू होगा काम
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने मनरेगा के अन्तर्गत नए श्रमिकों को भी जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक जोहड़, मेडबंदी, खेल मैदानों का निर्माण कराने और अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल के लोगों के साथ ही सामान्य लोगों को भूमि समतलीकरण जो करवाना चाहे उनके प्रस्ताव विकास अधिकारी को भिजवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने जलग्रहण विकास के अधीक्षण अभियन्ता को वाटरशैड, वाटर हार्वेस्टिंग के जो कार्य निर्माण स्वीकृत किए जाएं उनकी सूची समिति के अध्यक्ष को भिजवाने को कहा और वाटर शैड में जो कार्य करवाए गए हैं, उनका स्वयं भौतिक निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता की जांच करने को कहा.
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता को सांसद आदर्श गांव में चयनित रलावता, पलसाना में पेयजल के लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है वहां पर टैंकरों से पेयजल पहुंचाया जाए और गांवों में सूखे ट्यूबवैलों को एक कार्य योजना बनाकर ठीक करवाने के निर्देश दिए. सांसद ने प्रधानमंत्री जन आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना में भवन निर्माण का कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए शौचालयों की व्यवस्था करवाने की बात कही और जो कंपनी ऐसा ना करें उसे ब्लैक लिस्ट करने की बात कही.