नीमकाथाना (सीकर). प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है जिससे कोरोना सक्रमण पर काबू पाया जा सके. इसी को लेकर प्रशासन की ओर से बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सोमवार को नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अब ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवजह घूमने वालों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को शहर के खेतड़ी मोड़, सुभाष मंडी, रामलीला मैदान सहित अनेक स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.
पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए डॉक्टर ने हाथ की नसें काटी
इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें अगर कोई व्यक्ति ने सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन पालना नहीं करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.