खण्डेला( सीकर). क्षेत्र के रींगस पुलिस थाने ने कार्रवाई करते हुए 9 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक इनोवा कार को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर जयपुर से सीकर की तरफ जा रही इनोवा कार को रुकने का इशारा किया.
तो इनोवा के चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले गया. जिसपर पुलिस चालक राकेश मीणा द्वारा 9 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया. जिसके बाद बावड़ी स्टैंड के करीब इनोवा में सवार दोनों युवक कार को बीच सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए.
पढ़ेंः कटारिया ने सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर जताई चिंता
सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि इनोवा की तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित 9 कार्टून अवैध शराब के भरे हुए थे. जिनमें 105 अंग्रेजी शराब की बोतले थी. दोनों युवक एक दूसरे को महेश और अशोक नाम से पुकार रहे थे.
पढ़ेंः REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे
पुलिस ने अवैध शराब के साथ इनोवा कार को आबकारी एक्ट में जब्त किया. अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल भूपेंद्र यादव, चालक राकेश मीणा और होमगार्ड विनोद के द्वारा की गई है.