सीकर. जिले से नीमकाथाना पुलिस व डीएसटी टीम कार्रवाई करते हुए शहर के रामलीला मैदान से आरोपी को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. अवैध हथियार के खिलाफ एक माह में पुलिस की यह चौथी कार्रवाई है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली टीम एवम् डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामलीला मैदान में आरोपी घनश्याम पुत्र संजय कुमार निवासी वार्ड नं 10 आदर्श कालोनी से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- लूट और डकैती की साजिश रचते 5 अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ धारा 9/25, 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है. प्रकरण में आरोपी से पिस्टल- कारतूस के स्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है. पुलिस थाना नीमकाथाना शहर की यह लगातार चौथी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई है. इस दौरान हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, डीएसटी टीम सीकर से सतीश कुमार, सुभाष कुमार भूमिका रही.