सीकर. पिछले 1 महीने में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में तीन-तीन रुपए की वृद्धि हुई है. पेट्रोल पंप संचालकों और उपभोक्ताओं का यही कहना है कि सरकार अपने वैट, एक्साइज और करों में कमी करके पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में कमी करे ताकि आमजन को थोड़ी राहत मिल सके.
पेट्रोल पंप संचालक एवं सीकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार फागलवा ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई के दौर में पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सीकर में पेट्रोल के दाम 100.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.27 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं. अरुण ने बताया कि पिछले 1 महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में 3-3 रुपए की वृद्धि हो चुकी है.
पढ़ें- SPECIAL: एक तो Corona का कहर, दूसरा Petrol-Diesel की मार...लोगों की जेब पर बढ़ रहा भार
महंगाई से आमजन परेशान
अरुण ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से आमजन की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. अब लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. उन पर अनावश्यक बोझ बढ़ता जा रहा है.
अरुण ने कहा कि हमारी राज्य सरकार से यही मांग है कि अपने करों में कटौती करके और एक्साइज और वैट को घटाकर जनता को राहत प्रदान करे. जिससे महंगाई से त्रस्त आमजन को थोड़ी बहुत निजात मिल सके.
पंप पर पेट्रोल भरवाने आए राजेंद्र चौहान ने बताया कि पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. पहले वाहन के पेट्रोल की टंकी फुल करवाई जाती थी. अब बढ़ते पेट्रोल के दामों की वजह से कम मात्रा में पेट्रोल लेना पड़ता है. चौहान ने बताया कि आज भी पेट्रोल के भाव ₹100 से ऊपर हो चुके हैं. सरकार को इनमें कमी करनी चाहिए, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके.