नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में शनिवार को पटवार संघ के अध्यक्ष जय सिंह मीणा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर सरकार और पटवार संघ के बीच हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इसके साथ ही जल्द से जल्द पटवार संघ व सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने की मांग की गई.
इस दौरान कई पटवारी मौजूद रहे. अध्यक्ष जय सिंह मीणा ने कहा कि, सरकार और पटवार संघ के बीच वेतन विसंगतियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर समझौता हुआ था. इसके बावजूद सरकार ने इसको लेकर आज तक कोई कदम नहीं उठाया है.
जिसको लेकर पटवार संघ में रोष व्याप्त है है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब तक पटवार संघ व सरकार के बीच हुए समझौते को सरकार लागू नहीं करती है. तब तक पटवार संघ की ओर से आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें: चूरूः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अस्पताल अधीक्षक का घेरवा, कमीशन लेने का आरोप
सीकर में पंचायत सहायकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन...
सीकर के फतेहपुर में पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपे. ज्ञापन में पंचायत सहायकों के वेतन वृद्धि के साथ ही उनको स्थाई करने की मांग की गई.