सीकर. जिले के अजीतगढ़ कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य सानिध्य में वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान संभागीय आयुक्त केसी वर्मा का भी स्वागत किया गया. वहीं सम्मान पाकर संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्कूल की पुरानी यादें ताजा हो गई.
मुख्य बात यह है कि संभागीय आयुक्त केसी वर्मा भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहें हैं, जो वर्तमान में जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त है. इस मौके पर संभागीय आयुक्त का क्षेत्रीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने साफा बांधकर व प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर संभागीय आयुक्त ने स्कूल की पुरानी यादें ताजा हो गई. समारोह को संबोधित करते हुये संभागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि अगर जीवन में हमें आगे बढ़ना है तो हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा.
पढ़ें: अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम
उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, साथ ही लोगों से भी कहा कि कि वे महिला शिक्षा को बढ़ावा दे. उन्होंने बताया कि इसी स्कूल में पढ़ें कई छात्र न्यायिक सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहें है, तो वहीं कई छात्र बड़ी-बड़ी कंपनियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सबसे खास बात यह कि अजीतगढ़ की इस स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट है. वहीं एक दर्जन छात्र न्यायिक सेवाओं में सेवारत है, जो प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपनी सेवाएं दे रहे है.
जयपुर के न्यायालय में कार्यरत न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद नौसादर ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र दिया, उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत करनी चाहिए, उसमें सफलताएं निश्चित मिलती है. क्षेत्रीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा की विद्यालय के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उपस्थित पूर्व विद्यार्थी व भामाशाहों से अपील की है कि वे विद्यालय के विकास में हमेशा सहयोग करने में आगे रहे. इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्र व पूर्व आरपीएससी के चेयरमैन डॉ.बीएम शर्मा, आईआरएफ गौरी शंकर ने कहा की उन्होंने भी इस विद्यालय में अध्ययन किया था.
यह भी पढ़ें: 808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका
उन्होंने बताया कि आज हमारा सौभाग्य है कि विद्यालय प्रशासन ने हमें याद किया और हमारा सम्मान किया, उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में जो भी सहयोग देना होगा हम देंगे. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा आये हुए पूर्व छात्रों में भामाशाहों व अतिथियों का साफा बंधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा करीब 150 पूर्व छात्र, भामाशाहों व मेघावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य सुमन गोडवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों व अतिथियों का मन मोहा.