सीकर. बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से B.Ed में प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 तय की गई है. इसके बाद प्रदेश में 21 मई 2023 को प्री टेस्ट परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. जुलाई में इसके लिए काउंसलिंग होगी. इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियों का रुझान राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है.
समय और धन की बचत: स्कूल व्याख्याता हरिप्रसाद टेलर का कहना है कि बीएससी की डिग्री निजी कॉलेज से करने पर औसतन हर साल 20 से ₹22 हजार रुपए तक शुल्क देना पड़ता है. इस तरह 3 साल में 60 से ₹66 हजार रुपए तक की फीस वहन करनी पड़ती है इसके बाद भी बीएड करने पर 60 हजार रुपए का शुल्क वहन करना पड़ता है. इस तरह स्नातक की डिग्री व B.Ed करने पर ₹ एक लाख बीस हजार का शुल्क जमा करवाना पड़ता है. वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की 1 साल की फीस ₹ 27 हजार रुपए है. 4 साल में ₹ एक लाख आठ हजार रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा. इससे विद्यार्थी का एक साल भी बचेगा.
4 वर्ष में स्नातक के साथ B.Ed की डिग्री : 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में बीए के साथ बीएड और बीएससी के साथ B.Ed करने की सुविधा मिल रही है. अभी विद्यार्थी पहले बीए, बीएससी करते हैं उसमें 3 साल का समय लगता है फिर दो साल लगातार बीएड करते हैं. इस तरह विद्यार्थी के 5 साल लग जाते हैं. जबकि इंटीग्रेटेड कोर्स से स्नातक और बीएड के समकक्ष योग्यता चार साल में ही मिल जाएगी. इस कोर्स को सरकारी विश्वविद्यालय व कॉलेज के साथ ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी संचालित कर रहे है.
फॉर्म भरने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन: पीटीईटी की परीक्षा देने के लिए 12वीं पास या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सुनहरा मौका- अब 12वीं के बाद भी बन सकेंगे शिक्षक, ऐसे मिलेगा मौका, जल्दी करें - student can enroll for BEd course after 12th
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राएं 12वीं के बाद अब सीधे ही बीए और बीएससी के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. एनसीटीई की ओर से संचालित 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 है.
सीकर. बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से B.Ed में प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 तय की गई है. इसके बाद प्रदेश में 21 मई 2023 को प्री टेस्ट परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. जुलाई में इसके लिए काउंसलिंग होगी. इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियों का रुझान राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है.
समय और धन की बचत: स्कूल व्याख्याता हरिप्रसाद टेलर का कहना है कि बीएससी की डिग्री निजी कॉलेज से करने पर औसतन हर साल 20 से ₹22 हजार रुपए तक शुल्क देना पड़ता है. इस तरह 3 साल में 60 से ₹66 हजार रुपए तक की फीस वहन करनी पड़ती है इसके बाद भी बीएड करने पर 60 हजार रुपए का शुल्क वहन करना पड़ता है. इस तरह स्नातक की डिग्री व B.Ed करने पर ₹ एक लाख बीस हजार का शुल्क जमा करवाना पड़ता है. वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की 1 साल की फीस ₹ 27 हजार रुपए है. 4 साल में ₹ एक लाख आठ हजार रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा. इससे विद्यार्थी का एक साल भी बचेगा.
4 वर्ष में स्नातक के साथ B.Ed की डिग्री : 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में बीए के साथ बीएड और बीएससी के साथ B.Ed करने की सुविधा मिल रही है. अभी विद्यार्थी पहले बीए, बीएससी करते हैं उसमें 3 साल का समय लगता है फिर दो साल लगातार बीएड करते हैं. इस तरह विद्यार्थी के 5 साल लग जाते हैं. जबकि इंटीग्रेटेड कोर्स से स्नातक और बीएड के समकक्ष योग्यता चार साल में ही मिल जाएगी. इस कोर्स को सरकारी विश्वविद्यालय व कॉलेज के साथ ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी संचालित कर रहे है.
फॉर्म भरने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन: पीटीईटी की परीक्षा देने के लिए 12वीं पास या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.