सीकर. शहर में भारी बारिश के बाद राहत कार्य में जुटे नगर परिषद और प्रशासन के सामने एक और संकट खड़ा हो गया है. जिस नानी बीहड़ में बनाए गए डैम में पूरे शहर का पानी जाता है, उनमें से एक डैम अचानक टूट गया. इससे आसपास के खेत जलमग्न हो गए और किसानों की फसल बर्बाद हो गई.
सीकर शहर का पूरा बरसाती और गंदा पानी नानी बीहड़ में बनाए गए डैम में जाता है. भारी बारिश के बाद इस डैम पर पानी का दवाब बढ़ गया था इसलिए गुरुवार को सुबह से ही प्रशासन ने इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया था. मरम्मत कार्य के लिए जेसीबी चलाई जा रही थी कि अचानक डैम टूट गया और पानी खेतों की तरफ बहने लगा.
मरम्मत कर रहा जेसीबी का ड्राइवर भी पानी के साथ बह गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही उसे बचा लिया. सूचना पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और एडीएम जयप्रकाश सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन का कहना है कि जल्दी डैम को दुरुस्त कर दिया जाएगा लेकिन अगर फिर से बरसात शुरु होती है तो फिर सब कुछ भगवान भरोसे होगा.