ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय' का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर ने पिलाई बच्चों को Polio की दवा - मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय'

शहर के योजना नगर स्थित कच्ची बस्ती में मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर और माला पहनाकर अभियान का शुभारंभ किया.

Mission Indradhanush campaign 'II', मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय'
मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय' का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:26 AM IST

सीकर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय का सोमवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने शुभारंभ किया. शहर के योजना नगर स्थित कच्ची बस्ती में शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर और माला पहनाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाते हैं. इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए.

मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय' का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं तथा टीकाकरण से वंचित शून्य से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से हेड काउन्ट सर्वे, ड्यू लिस्ट, अभियान के तहत टीकाकरण सत्रों का चिन्हीकरण, टीकाकरण सत्र कार्य योजना बनाई गई है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के शहर, गांव व कस्बों में घर घर जाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेंगे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण को सुदृढ करना है. अभियान के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ किया जाएगा. इसके तहत कमजोर और वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर में सुधार करने एवं नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय में मांग को बढाने के साथ शहरी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा. अभियान के तहत कच्ची बस्ती, निर्माण क्षेत्र, ईंट भटटों, मनरेगा पालना साइड पर स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे और टीकाकरण करेंगे. इस मौके पर जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, डॉ एसएन बिजारणिया सहित कई अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे.

पढ़ें- ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक

4 चरणों में होगा अभियान...

आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के चार चरण होंगे. पहला चरण 2 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो सात दिन तक चलेगा. प्रत्येक चरण में सात कार्य शामिल होंगे, जिसमें राजपत्रित अवकाश, रविवार और नियमित टीकाकरण के दिन शामिल नहीं होंगे. यदि ज्यादा सत्रों के आयोजन की आवश्यकता होने पर 7 कार्य दिवस से अधिक तक अभियान का संचालन किया जाएगा. अभियान का द्वितीय चरण 6 जनवरी से, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा.

सीकर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय का सोमवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने शुभारंभ किया. शहर के योजना नगर स्थित कच्ची बस्ती में शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर और माला पहनाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाते हैं. इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए.

मिशन इंद्रधनुष अभियान 'द्वितीय' का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं तथा टीकाकरण से वंचित शून्य से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से हेड काउन्ट सर्वे, ड्यू लिस्ट, अभियान के तहत टीकाकरण सत्रों का चिन्हीकरण, टीकाकरण सत्र कार्य योजना बनाई गई है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के शहर, गांव व कस्बों में घर घर जाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेंगे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण को सुदृढ करना है. अभियान के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ किया जाएगा. इसके तहत कमजोर और वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर में सुधार करने एवं नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय में मांग को बढाने के साथ शहरी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा. अभियान के तहत कच्ची बस्ती, निर्माण क्षेत्र, ईंट भटटों, मनरेगा पालना साइड पर स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे और टीकाकरण करेंगे. इस मौके पर जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, डॉ एसएन बिजारणिया सहित कई अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे.

पढ़ें- ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक

4 चरणों में होगा अभियान...

आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के चार चरण होंगे. पहला चरण 2 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो सात दिन तक चलेगा. प्रत्येक चरण में सात कार्य शामिल होंगे, जिसमें राजपत्रित अवकाश, रविवार और नियमित टीकाकरण के दिन शामिल नहीं होंगे. यदि ज्यादा सत्रों के आयोजन की आवश्यकता होने पर 7 कार्य दिवस से अधिक तक अभियान का संचालन किया जाएगा. अभियान का द्वितीय चरण 6 जनवरी से, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा.

Intro:सीकर

सीकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय का सोमवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने शुभारंभ किया। शहर के योजना नगर स्थित कच्ची बस्ती में शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर और माला पहनाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाते हैं। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं तथा टीकाकरण से वंचित शून्य से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से हैड काउन्ट सर्वे, ड्यू लिस्ट, अभियान के तहत टीकाकरण सत्रों का चिन्हीकरण, टीकाकरण सत्र कार्य योजना बनाई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के शहर, गांव व कस्बों में घर घर जाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेंगे।Body:सीकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय का सोमवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने शुभारंभ किया। शहर के योजना नगर स्थित कच्ची बस्ती में शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर और माला पहनाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाते हैं। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं तथा टीकाकरण से वंचित शून्य से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से हैड काउन्ट सर्वे, ड्यू लिस्ट, अभियान के तहत टीकाकरण सत्रों का चिन्हीकरण, टीकाकरण सत्र कार्य योजना बनाई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के शहर, गांव व कस्बों में घर घर जाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण को सुदृढ करना है। अभियान के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ किया जाएगा। इसके तहत कमजोर व वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर में सुधार करने एवं नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय में मांग को बढाने के साथ शहरी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा। अभियान के तहत कच्ची बस्ती, निर्माण क्षेत्र, ईंट भटटों, मनरेगा पालना साइड पर स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे और टीकाकरण करेंगे। इस मौके पर जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, डॉ एसएन बिजारणिया सहित कई अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

अभियान के तहत होंगे 4 चरण

आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के चार चरण होंगे। पहला चरण 2 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो सात दिन तक चलेगा। प्रत्येक चरण में सात कार्य शामिल होंगे, जिसमें राजपत्रित अवकाश, रविवार व नियमित टीकाकरण के दिन शामिल नहीं होंगे। यदि ज्यादा सत्रों के आयोजन की आवश्यकता होने पर 7 कार्य दिवस से अधिक तक अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान का द्वितीय चरण 6 जनवरी से, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा।

बाइट डॉ निर्मल सिंह आरसीएचओ

सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकरConclusion:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण को सुदृढ करना है। अभियान के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ किया जाएगा। इसके तहत कमजोर व वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर में सुधार करने एवं नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय में मांग को बढाने के साथ शहरी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा। अभियान के तहत कच्ची बस्ती, निर्माण क्षेत्र, ईंट भटटों, मनरेगा पालना साइड पर स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे और टीकाकरण करेंगे। इस मौके पर जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, डॉ एसएन बिजारणिया सहित कई अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

अभियान के तहत होंगे 4 चरण

आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के चार चरण होंगे। पहला चरण 2 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो सात दिन तक चलेगा। प्रत्येक चरण में सात कार्य शामिल होंगे, जिसमें राजपत्रित अवकाश, रविवार व नियमित टीकाकरण के दिन शामिल नहीं होंगे। यदि ज्यादा सत्रों के आयोजन की आवश्यकता होने पर 7 कार्य दिवस से अधिक तक अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान का द्वितीय चरण 6 जनवरी से, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा।

बाइट डॉ निर्मल सिंह आरसीएचओ

सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.