फतेहपुर (सीकर). जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है. इस सप्ताह में तीन फायरिंग की वारदात के बाद सीकर जिले में दहशत का माहौल है. सोमवार को फतेहपुर सदर थाना इलाके के उदनसर के पास बाइक सवार लुटेरों ने बाइक पर जा रहे दो जनों पर फायरिंग कर दी. जिसमें हारून नाम का युवक घायल हो गया. बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घायल हारून को फतेहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सीकर रेफर कर दिया गया है.
हारून और उसका साथी पैसे लेकर अपने गांव बेसवा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पीछे से पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरों आए. जिन्होंने उदनसर गांव के पास हारून को गोली मार दी. गोली लगने से बाइक पास ही के खेत में घुस गई और एक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. लुटेरों ने बाइक में लाल रंग के थैले को छीनकर वापस फतेहपुर की ओर आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करवा दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण और पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मौके से सबूत जुटाए. सड़क पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गये. जिसमें काले रंग की पल्सर पर तीन व्यक्ति बैठे नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. यूपी की हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष के सुरक्षाकर्मी से भिवाड़ी में लूट, कार्बाइन छीनकर भागे बदमाश
बता दें कि इसी सप्ताह एक हेड कांस्टेबल को गोली मारकर लुटेरे थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ की कार लूटकर फरार हो गए थे. वहीं रविवार को जमीनी विवाद के चलते चैनपुरा में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया था और वहीं सोमवार को फतेहपुर के उदनसर के पास फिर यह फायरिंग की वारदात हो गई.