नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. रविवार को मंदिर निर्माण समर्पण निधि योजना में रघुवीर सिंह भूदोली ने समिति के सदस्यों को 1 लाख 21 हज़ार रुपए का चेक राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के नाम से समिति को सौंपा. वहीं बंसिया परिवार ने भी 1 लाख 11 हजार 1 सौ ग्यारह रुपए नीमकाथाना समिति को भेंट किए.
शिव सत्संग मण्डल ने 1 लाख 1 हजार 1 सौ और वीनस ग्रुप ने 51 हजार रुपए सहयोग राशि भेंट की. इस मौके पर शिव सत्संग मण्डल के मथुरा प्रसाद, लक्ष्मण शर्मा, जीतेन्द्र सोमानी, ब्रज किशोर और महिला मंडल से तारा बजाज मौजूद रहीं. वहीं गांव राजपुरा के कमल यादव पुत्र रोहितास यादव ने एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रुपए की निधि का समर्पण किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाटन खंड सामाजिक सद्भावना प्रमुख शंकर सैनी ने बताया कि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार को संघ कार्यकर्ताओं ने राजपुरा निवासी कमल यादव से संपर्क कर चेक के जरिए एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रुपए की निधि समर्पण किया. निधि समर्पण के लिए संपर्क करने के लिए संघ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की बैठक में कुल सवा दो करोड़ की निधि समर्पित
गौरतलब है कि कमल यादव क्षेत्र के बड़े भामाशाह में माने जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए भी कमल यादव ने अपने घर और प्रतिष्ठान सांवरिया होटल के दरवाजे हमेशा खुले रखे थे. खुले मन से प्रवासी मजदूरों को भोजन, रहने और उन्हें घर भिजवाने की व्यवस्था करवाई थी. निधि समर्पण के दौरान पाटन खंड कार्यवाहक धनंजय जांगिड़, पाटन सरपंच मनोज चौधरी, शीशपाल सैनी, नीरज गर्ग, हिमांशु सैनी और शिवताज यादव समेत संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.