खंडेला (सीकर). राज्य सरकार (state government) की ओर से खंडेला नगर पालिका में सोमवार को 6 मनोनीत पार्षदों को नियुक्त किया गया है. जिसमें रामगोपाल यादव, इब्राहिम गोड, सुवालाल सैनी, अहमद हसन, बाबूलाल पारिक, रहिमन बानो को पार्षद पद पर नियुक्त किया गया.
इन सभी को खंडेला नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की ओर से शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधायक महादेव सिंह खंडेला, नगर पालिका अध्यक्ष याकूब मलकान सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.
बता दें कि बाबूलाल पारिक वार्ड नंबर 24 से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. जिनको दिव्यांग कोटे से मनोनीत पार्षद नियुक्त किया गया है जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, पार्षद नियुक्ती को लेकर भाजपा की ओर से विरोध किया गया है. इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.
पढ़ें: सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ज्ञापन में बाबूलाल पारिक को दिव्यांग कोटे से मनोनीत पार्षद नियुक्त कर दिव्यांग का हक छिने जाने की बात कही गई है. इसके अलावा नियमों की अवहेलना करते हुए बाबूलाल पारिक को नियुक्त किया गया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए दिव्यांग कोटे से दिव्यांग व्यक्ति को नियुक्त कर उसको उसका हक दिए जाने की बात कही गई है.
पार्षद एडवोकेट पूरणमल सांखला ने बताया कि नगर पालिका में 6 मनोनीत पार्षदों को नियुक्त किया गया है. बाबूलाल पारिक को दिव्यांग कोटे से मनोनीत कर पार्षद नियुक्त किया गया है जो कि नियमों की अवहेलना करते हुए नियुक्त किया गया. इस दौरान ज्ञापन देने आए भाजपा नगर अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, ललित कुमार गोवलिया, सहित अन्य मौजूद थे.