सीकर. जिले में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा माकपा का महापड़ाव लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को महापड़ाव शुरू हुआ था और रात को भी काफी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के बाहर डटे रहे. वहीं मंगलवार को एक बार फिर से काफी संख्या में लोग पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर सभा की. मंगलवार को दिन में प्रशासन के साथ वार्ता भी हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई.
बता दें कि महापड़ाव में शामिल नेताओं से बातचीत करने के लिए जयपुर से संभाग के आयुक्त केसी वर्मा और आईजी एस सेनगाथिर भी सीकर पहुंचे. वहीं उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में पूर्व विधायक अमराराम सहित माकपा के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता की. माकपा नेता इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को और अधिकारियों को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
पढ़ें- आपसी विवाद में हिस्ट्रीशीटर के हाथ पैर तोड़े, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
माकपा नेताओं का कहना है कि मामले में एसपी गगनदीप सिंगला और सीओ सिटी सौरभ तिवारी को हटाया जाए. लेकिन संभागीय आयुक्त ने कहा कि पूरी रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी. इस पर माकपा नेता सहमत नहीं हुए. इस वजह से महापड़ाव जारी है.