ETV Bharat / state

सीकरः धोद में विभिन्न मांगों को लेकर माकपा का प्रदर्शन, PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन

सीकर में 16 सूत्री मांगों को लेकर माकपा के राष्ट्रीय आह्वान पर माकपा के कार्यकर्ता, किसान और मजदूरों ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

सीकर में प्रदर्शन,  sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,  सीकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,  Sikar District Collectorate
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:18 PM IST

धोद (सीकर). जिले में माकपा के राष्ट्रीय आह्वान पर 16 सूत्री मांगों को लेकर माकपा के कार्यकर्ता, किसान और मजदूरों ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. रैली ढाका भवन से रवाना होकर कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस लेने, वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने, कोरोना काल मे दिए गए 6 माह के बिल माफ करने और मनरेगा में मजदूरों को पूरा भुगतान करने सहित विभिन्न मांगें की गई हैं.

पढ़ेंः Corona Effect: इस बार नहीं भरेगा अलवर का भर्तृहरि और पांडुपोल मेला

उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी हुई दरें, झूठी वीसीआर भरने और 6 माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर आने वाली 7 सितंबर को जिले के सभी जीएसएस पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार फिर भी मांगें नहीं मानती है तो माकपा आमजनता, मजदूर और युवाओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार को झुकाने का काम करेगी.

इससे पहले माकपा कार्यालय ढाका भवन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं किसानों मजदूरों की मीटिंग हुई. जिसमें पूर्व विधायक अमराराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो कि किसान और मजदूर विरोधी सरकार है. वह सरकारी पैसे वालों को तो लाभ पहुंचाती है और गरीब मजदूर के हितों पर कुठाराघात करती है.

धोद (सीकर). जिले में माकपा के राष्ट्रीय आह्वान पर 16 सूत्री मांगों को लेकर माकपा के कार्यकर्ता, किसान और मजदूरों ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. रैली ढाका भवन से रवाना होकर कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस लेने, वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने, कोरोना काल मे दिए गए 6 माह के बिल माफ करने और मनरेगा में मजदूरों को पूरा भुगतान करने सहित विभिन्न मांगें की गई हैं.

पढ़ेंः Corona Effect: इस बार नहीं भरेगा अलवर का भर्तृहरि और पांडुपोल मेला

उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी हुई दरें, झूठी वीसीआर भरने और 6 माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर आने वाली 7 सितंबर को जिले के सभी जीएसएस पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार फिर भी मांगें नहीं मानती है तो माकपा आमजनता, मजदूर और युवाओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार को झुकाने का काम करेगी.

इससे पहले माकपा कार्यालय ढाका भवन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं किसानों मजदूरों की मीटिंग हुई. जिसमें पूर्व विधायक अमराराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो कि किसान और मजदूर विरोधी सरकार है. वह सरकारी पैसे वालों को तो लाभ पहुंचाती है और गरीब मजदूर के हितों पर कुठाराघात करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.