दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में संसद की केन्द्रीय राजभाषा समिति की सब कमेटी ने शनिवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की.
सब कमेटी में शामिल सांसद रीता बहुगुणा, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, सांसद रंजनबेन, धंनजय भट्ट, डॉ. बाल्मीकि प्रसाद, कमल स्वरूप, किरणपाल सिंह सहित अधिकारियों ने श्याम बाबा के दर्शन किये.
दर्शन के पश्चात श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान ने सब कमेटी का स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया. इससे पूर्व टीम के खाटूश्यामजी पहुंचने पर सीकर सांसद सुमेदानन्द सरस्वती के नेतृत्व में स्वागत किया गया.
इस मौके पर प्रमोद शर्मा, गिरीराज माटोलिया, पूरणमल हरनाथका, संजय तिवाड़ी सहित अनेक लोग मौजूद थे. संसद की राजभाषा की उपसमिति पिछले दिनों से राजस्थान में भ्रमण कर रही थी. इसी के चलते जयपुर से रवाना होकर खाटूश्यामजी में दर्शन किये. इस मौके पर सीकर सांसद से भी चर्चा की.
पेड़ काटते समय मशीन फिसलने से युवक की मौत
सीकर के दांतारामगढ़ थाना अन्तर्गत बाज्यावास ग्राम में मशीन फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाज्यावास निवासी शक्तिसिंह बुद्धराम के खेत में मशीन से पेड़ काटने का काम कर रहा था. उसी दौरान मशीन फिसलकर सीने पर आ गयी और सीना कटने से व्यक्ति की मौत हो गयी.
मृतक शक्तिसिंह को खाटूश्यामजी सीएचसी लाया गया और अस्पताल में खाटूश्यामजी पुलिस पहुंची लेकिन, दांतारामगढ़ थाने का मामला होने से दांतारामगढ पुलिस के सीएचसी में पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया.
इस मामले में थानाधिकारी शीशराम ओला का कहना है कि मृतक दोपहर में खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान मशीन फिसलने से इसकी मौत हो गयी. मृतक शक्तिसिंह अपने पीछे दो बच्चे छोड गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.