सीकर. प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को टिड्डी दल सीकर शहर तक पहुंच गया. सीकर शहर में पहली बार टिड्डी दल देखा गया. शहर में बड़ी संख्या में टिड्डी दल दिखाई देने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. फिलहाल, अधिकारी अब इसे नियंत्रित करने में जुटे हैं और पड़ाव का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. विदेशों से टिड्डी को लेकर मिली चेतावनी चिंताजनक, नियंत्रण के प्रभावी उपाय पर काम जारी : कृषि मंत्री
इसके बाद अधिकारी टिड्डी दल के रुकने का इंतजार करने लगे. काफी देर तक सीकर शहर पर मंडराने के बाद टिड्डी दल सालासर की तरफ चला गया. प्रारंभिक तौर पर कृषि विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि सीकर से सालासर रोड की तरफ किसी गांव में रात को टिड्डी दल डेरा डाल सकता है. ऐसे में टिड्डी दल के पड़ाव के बाद ही इसे छिड़काव कर खत्म किया जाएगा. फिलहाल, हवा के रुख को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि टिड्डी दल शायद ही शहर में रुके.
ओसियां में टिड्डी दल का अटैक
बता दें कि जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में भी इन दिनों टिड्डी दल का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार शाम को भी हजारों की तादाद में थोब, बारा गांव में टिड्डी दल ने हमला कर दिया. जिससे किसानों की कपास, बाजरा, मूंग, मोठ की फसल नष्ट हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची कृषि टीम ने मौके टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया. वहीं किसानों ने उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर को टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया और राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.