ETV Bharat / state

सीकर में मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, रुपयों से भरा बैग पुसिल को सौंपा - ईमानदारी

सीकर में एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय दिया है. उसने बस स्टॉप पर मिला लावारिश पर्स को पुलिस को सौंपा है. जिसमें 10 हजार की नगदी, मोबाइल के साथ अन्य सामान मिला है.

सीकर में मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
author img

By

Published : May 25, 2019, 5:28 PM IST

सीकर. खंडेला कस्बे में एक मजदूर ने ईमानदारी का परिचय दिया है. उसने बस स्टॉप पर मिले एक पर्स को पुलिस को सौंपा है. जिसमें 10 हजार रुपए, एक जोड़ी पायजेब, मोबाइल और टेबलेट रखा था. वहीं पुलिस ने पर्स के मालिक की तलाश कर ली है.

सीकर में मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

बताया जा रहा है कि खंडेला कस्बे के वार्ड नम्बर-7 निवासी मोहम्मद आमीन को मुख्य बस स्टैंड पर तीन दिन पहले एक बैग मिला था. जिसमें दो मोबाइल, एक टेबलेट, 10500 रुपए नगदी एवं 1 पायजेब की जोड़ी थी. पर्स के मालिक को वह 3 दिन तक ढूंढता रहा. आखिर में जब उसे मालिक का पता नहीं चला तो पुलिस के पास गया. पुलिस ने पर्स में मिले मोबाइल के आधार पर मालिक को ढूंढ निकाला. जांच करने पर पता चला कि बैग नीमकाथाना निवासी विजयशंकर अग्रवाल का है.

थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि आमीन मजदूरी करता है. बैग वापस कर उसने ईमानदारी की परिचय दिया है. आमीन ने बैग थाने में आकर पुलिस को सुपुर्द किया. जिसमें मोबाईल नकदी सहित अन्य सामान है. जांच करने पर पता चला कि यह बैग विजयशंकर अग्रवाल निवासी नीमकाथाना का है.

सीकर. खंडेला कस्बे में एक मजदूर ने ईमानदारी का परिचय दिया है. उसने बस स्टॉप पर मिले एक पर्स को पुलिस को सौंपा है. जिसमें 10 हजार रुपए, एक जोड़ी पायजेब, मोबाइल और टेबलेट रखा था. वहीं पुलिस ने पर्स के मालिक की तलाश कर ली है.

सीकर में मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

बताया जा रहा है कि खंडेला कस्बे के वार्ड नम्बर-7 निवासी मोहम्मद आमीन को मुख्य बस स्टैंड पर तीन दिन पहले एक बैग मिला था. जिसमें दो मोबाइल, एक टेबलेट, 10500 रुपए नगदी एवं 1 पायजेब की जोड़ी थी. पर्स के मालिक को वह 3 दिन तक ढूंढता रहा. आखिर में जब उसे मालिक का पता नहीं चला तो पुलिस के पास गया. पुलिस ने पर्स में मिले मोबाइल के आधार पर मालिक को ढूंढ निकाला. जांच करने पर पता चला कि बैग नीमकाथाना निवासी विजयशंकर अग्रवाल का है.

थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि आमीन मजदूरी करता है. बैग वापस कर उसने ईमानदारी की परिचय दिया है. आमीन ने बैग थाने में आकर पुलिस को सुपुर्द किया. जिसमें मोबाईल नकदी सहित अन्य सामान है. जांच करने पर पता चला कि यह बैग विजयशंकर अग्रवाल निवासी नीमकाथाना का है.

Intro:सीकर
सीकर के खंडेला में एक मजदूर ने ईमानदारी का परिचय दिया। सड़क पर लावारिस मिली पर्स के मालिक को वह 3 दिन तक ढूंढता रहा। आखिर में जब उसे मालिक का पता नही चला तो पुलिस के पास गया। पुलिस ने पर्स में मिले मोबाइल के आधार पर मालिक को ढूंढ निकाला।



Body:जानकारी के मुताबिक खंडेला कस्बे के मोहम्मद आमीन निवासी वार्ड नम्बर 7 को खंडेला के मुख्य बस स्टैंड पर तीन दिन पहले  बस के टायर के पास  एक बैग मिला था।   जिसमें दो मोबाइल,एक टेबलेट, 10500 रुपए नगदी एवं 1 पायजेब की जोड़ी थी। मोहम्मद आमीन ने ईमानदारी का परिचय देते हुए  बैग के मालिक को ढूंढा लेकिन उसे पता नही चल सका। इसके बाद   खंडेला पुलिस थाने में जमा करवाया। जिसकी जांच करने पर पता चला कि बैग विजयशंकर अग्रवाल निवासी नीमकाथाना का था । थानाधिकारी ने बताया कि आमीन जो मजदूरी करता है उसने ईमानदारी का परिचय देते एक बैग  थाने में आकर सुपुर्द किया।जिसमें मोबाईल नकदी सहित अन्य सामान था जाँच करने पर पता लगा कि यह बैग विजयशंकर अग्रवाल निवासी नीमकाथाना का है। पुलिस ने उसकी ईमानदारी की सराहना की।

नोट: खबर के वीडियो बाईट मेल से भेजे हैं, सादर






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.