दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले को लेकर 65 बंगाली कारीगर निज मंदिर व सिंहद्वार को भव्य अंतिम मूर्तरूप देने में दिन रात लगे हुए हैं.
कोलकाता से आए बंगाली कारीगर राजू पात्रा ने बताया कि इस बार बाबा श्याम के निज मंदिर परिसर को विभिन्न देवी देवताओं की अलग अलग मूर्तियों की झांकियों से सजाया जाएगा. जिसमें प्रवेश सिंहद्वार पर राधा संग कृष्ण, राम दरबार और मां शेरावाली की मनमोहक आकर्षक झांकी सजेगी. जिनके दर्शन करते हारे थके आने वाले श्याम श्रद्धालु प्रवेश द्वार सजी मूर्तियों के दीदार करते मंदिर में प्रवेश कर बाबा की चौखट पर पहुंच शीश नवा श्याम दर्शन कर मन्नत मांगेंगे.
पढ़ें- गरीबी बनी गोल्ड मेडलिस्ट गीता की 'उड़ान' में बाधक, स्पीकर सीपी जोशी से लगाई मदद की गुहार
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार थर्माकोल, कलर, कपड़ा, रंग, बांस से अनेक कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं. जिसमें कोलकाता से आए 65 बंगाली कारीगर अपनी कला दिखाने में लगे हुए हैं. निज मंदिर परिसर के पास ही भव्य रूप देने में व्यस्त हैं.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान की देख-रेख में संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष बाबा श्याम का मंदिर सजावट में भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र होता है. श्याम श्रद्धालु जैसे ही मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं और उनकी नजर सजावट पर पड़ती है. देवताओं के दीदार करते ही अपनी 37 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थकावट को भूल जाते हैं.