फतेहपुर (सीकर). सामाजिक सद्भाव, परस्पर भाईचारा और एकता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट के तारतम्य में लोकायन, राजस्थान पुलिस और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत फतेहपुर के त्रिवेणी भवन के सामने स्थित गार्डन में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का समां बांधा.
महोत्सव में जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर, यात्रा के संरक्षक अलवर पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने भी शिरकत की. कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से बताया कि राजस्थान कबीर यात्रा एक यात्रा संगीत उत्सव है. यह यात्रा हमारे आंतरिक और बाहरी दुनिया में शांति और सद्भाव में योगदान की आशा के साथ भक्ति और सूफी विचार के ज्ञान को साझा करने का प्रयास करती है.
पढ़ें: राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए
संगीत महोत्सव का विदेशी पर्यटकों ने भी लुत्फ उठाया. इस अवसर पर सामाजिक कार्य में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव व सदर थानाधिकारी आलोक पूनिया ने यात्रा में आए हुए कलाकारों का स्वागत किया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.