सीकर. शेखावाटी के रास्ते हरियाणा से गुजरात तक अवैध शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. सीकर पुलिस ने हरियाणा से गुजरात जा रहा एक अवैध शराब से भरा कंटेनर जप्त किया है. इस कंटेनर में करीब 50 लाख रुपए की अवैध शराब भरी हुई थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी कुशाल सिंह खींची ने बताया कि सदर थाना अधिकारी आलोक पूनिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा कंटेनर हरियाणा से गुजरात जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने एनएच 65 पर नाकाबंदी कर कंटेनर को रुकवाया. कंटेनर में चावल की भूसी के कट्टे भरे हुए थे. इनके बीच में अवैध शराब के कार्टून छुपाए हुए थे. पुलिस ने कंटेनर को खाली करवाया तो उसने करीब 900 कार्टन अवैध शराब के भरे हुए मिले. इन कार्टून में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 43200 बोलतें भरी हुई थी. पुलिस मान रही है कि या शराब गुजरात जानी थी और इसकी कीमत करीब ₹50 लाख रुपए है. पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर चरखी दादरी हरियाणा निवासी अनिल जाट को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी पहले ही फरार हो गया था जो स्थानीय बताया जा रहा है.
हर जगह बदलते हैं ड्राइवर
शराब तस्कर इतने शातिर हैं कि वे जगह-जगह कंटेनर का ड्राईवर बदलते हैं. जिससे ड्राइवर को भी यह पता नहीं चले कि शराब कहां से आई है. और कहां जा रही है. इस कंटेनर में जो ड्राइवर मिला है वह हरियाणा का है उसे चूरू से पहले ही कंटेनर छोड़ना था. लेकिन सामने से दूसरा ड्राइवर नहीं होने की वजह से वह आगे जा रहा था. और उसे जोधपुर तक छोड़ने का टास्क दिया गया था. जोधपुर से आगे दूसरा ड्राइवर आना था जो कंटेनर को आगे लेकर जाता.
फर्जी डिस्टलरी की लग रही है शराब
जो अंग्रेजी शराब मिली है उस पर चंडीगढ़ में बनने का मारका लगा है. और अरुणाचल प्रदेश में बेचने के लिए लिखा गया है. लेकिन यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है. पुलिस मान रही है कि इस अंग्रेजी शराब को किसी फर्जी डिस्टलरी में बनाया गया है.