सीकर. राजस्थान के सीकर में उस वक्त खलबली मच गई जब एक हिस्ट्रीशीटर के सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक अजय रिणवा फतेहपुर कस्बे की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गया. उसके साथ कुछ पार्षद भी बताए जा रहे हैं.
पढ़ें : शाहपुरा में फायरिंग की घटना, एक की मौत
हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में हिस्ट्रीशीटर और गैंग से जुड़े बदमाश अजय रिणवा की पत्नी पालिका उपाध्यक्ष चुनी गई है. यहां पर स्कूल में जाने के बाद उसने स्कूल का निरीक्षण किया और खुद कुर्सी पर बैठा रहा और स्कूल का हेडमास्टर उसके पास खड़ा रहा. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है.
रिणवा के खिलाफ हत्या, लूट सहित कई मुकदमे दर्ज...
हिस्ट्रीशीटर अजय रिणवा गैंगवार से जुड़ा है और कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ हत्या, लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. उसकी दुश्मनी अनिल पांडेय गैंग से है और दोनों गैंग के बीच कई बार विवाद और मुठभेड़ हो चुकी है. पुलिस ने अजय रिणवा को पासा एक्ट के तहत भी गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था.