ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना के भराला में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, टला बड़ा हादसा - नीमकाथाना पुलिस थाना

सीकर के नीमकाथाना स्थित भराला में मंगलवार रात को हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया. जिससे घरों में करंट दौड़ गया और आसपास के सभी घरों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही एक मकान में रह रहे पति-पत्नी और एक साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया.

sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, भराला में हाई टेंशन लाइन,  नीमकाथाना पुलिस थाना,  सीकर की खबर
बड़ा हादसा होने से टला
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:57 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना के भराला में मंगलवार की रात को हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया. जिससे करीब दर्जन भर मकानों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही एक मकान में रह रहे पति-पत्नी और एक साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया. तीनों को नीमकाथाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा

जहां उपचार के बाद भराला निवासी विक्रम और उसके एक साल के मासूम को घर भेज दिया गया. वहीं पत्नी चंदा देवी की हालत गंभीर होने के कारण इलाज जारी है. घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति नराजगी जताई और 11 हजार केवी लाइन को दूसरी जगह सिफ्ट करने और जो उपभोक्ताओं का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की मांग की है.

पढ़ेंः भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग

भराला निवासी महेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब रात को साढ़े नो बजे 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा. जिससे घरों में करंट दौड़ गया और आसपास के सभी घरों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही उनके चाचाजी का लड़का विक्रम की पत्नी चंदा देवी जब सिविच ऑफ कर रही थी, तभी करंट लग गया. जिससे एक साल का मासूम और विक्रम भी करंट की चपेट में आ गया.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना के भराला में मंगलवार की रात को हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया. जिससे करीब दर्जन भर मकानों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही एक मकान में रह रहे पति-पत्नी और एक साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया. तीनों को नीमकाथाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा

जहां उपचार के बाद भराला निवासी विक्रम और उसके एक साल के मासूम को घर भेज दिया गया. वहीं पत्नी चंदा देवी की हालत गंभीर होने के कारण इलाज जारी है. घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति नराजगी जताई और 11 हजार केवी लाइन को दूसरी जगह सिफ्ट करने और जो उपभोक्ताओं का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की मांग की है.

पढ़ेंः भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग

भराला निवासी महेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब रात को साढ़े नो बजे 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा. जिससे घरों में करंट दौड़ गया और आसपास के सभी घरों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही उनके चाचाजी का लड़का विक्रम की पत्नी चंदा देवी जब सिविच ऑफ कर रही थी, तभी करंट लग गया. जिससे एक साल का मासूम और विक्रम भी करंट की चपेट में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.