नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना के भराला में मंगलवार की रात को हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया. जिससे करीब दर्जन भर मकानों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही एक मकान में रह रहे पति-पत्नी और एक साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया. तीनों को नीमकाथाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जहां उपचार के बाद भराला निवासी विक्रम और उसके एक साल के मासूम को घर भेज दिया गया. वहीं पत्नी चंदा देवी की हालत गंभीर होने के कारण इलाज जारी है. घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति नराजगी जताई और 11 हजार केवी लाइन को दूसरी जगह सिफ्ट करने और जो उपभोक्ताओं का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की मांग की है.
पढ़ेंः भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग
भराला निवासी महेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब रात को साढ़े नो बजे 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा. जिससे घरों में करंट दौड़ गया और आसपास के सभी घरों के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए. इसके साथ ही उनके चाचाजी का लड़का विक्रम की पत्नी चंदा देवी जब सिविच ऑफ कर रही थी, तभी करंट लग गया. जिससे एक साल का मासूम और विक्रम भी करंट की चपेट में आ गया.