फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र में रविवार को ग्राम पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधायक हाकम अली के निवास स्थान जाकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में 26 हजार 383 ग्राम सहायक, ग्राम पंचायत और पीईईओ कार्यालयों में कार्यरत हैं. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थी मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.
जिनकों नाम मात्र का वेतन 6 हजार रूपये मिलता है. जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है. सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में स्थाई करने की नियमितिकरण का वादा किया था. उसके अनुसार हमें नियमित किया जाए और जब तक नियमित नहीं कर सके, वेतन 18 हजार 500 दिया जाए.
कोरोना काल में जहां पूरा देश महामारी से जूझ रहा था. उस समय हम सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर अपना कार्य कर रहे थे. संघ के पदाधिकारियों द्वारा इस दौरान विधायक का आभार भी जताया गया. बता दें कि विदायक ने पिछले दिनों उनकी मांगों को विधानसभा में उठाया था. ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, सुरेश मील, राकेश नेहरा, सुलोचना, प्रेम, राकेश खालिया, शारदा, निर्मला जांगिड़ सहित ग्राम सहायक मौजूद रहे.