दांतारामगढ़ (सीकर). जिला की दांतारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी में अंता विधायक और खनन एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया गुरुवार को कलयुग के देवता बाबा श्याम के दरबार पहुंचे. मंत्री किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने क्षेत्र में पहुंचे थे.
यहां मंत्री जैन ने बाबा श्याम की विधिवत पूजा अर्चना कर, प्रदेश और अपने परिवार के लिए खुशहाली की दुआ मांगी. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उनका श्याम दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया. वहीं दर्शन के बाद यहां से मंत्री शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे.
पढ़ें: राजस्थान में पहली बार दरियाई घोड़े का जोड़ा देगा खुशखबरी, वन्यजीव चिकित्सक रख रहे विशेष ध्यान
जहां प्रमोद जैन को वधू के परिजनों ने माला पहनाकर, साफा बांधा. साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया. मंत्री ने यहां मंतुराम जैन की पुत्री रंजू जैन को सुखमय जिवन का आशिर्वाद प्रदान किया. शादी समारोह कार्यक्रम से कैबिनेट मंत्री जैन भाया जयपुर के लिए रवाना हुए.