ETV Bharat / state

दिनदहाड़े चोरी : घर में नहीं था कोई...मौका देख सोने के जेवरात ले चपंत हुए चोर, जल्दबाजी में छोड़ गए चांदी के आभूषण

चूरू के सुजानगढ़ में सूना घर देख चोरों ने सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. चोरों ने अलमारी से सोने के कई आभूषण चुरा लिए, लेकिन जल्दबाजी में चांदी के जेवरात छोड़ गए.

Theft in Sujangarh
Theft in Sujangarh
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:07 PM IST

चूरू. सुजानगढ़ में एक एनआरआई (NIR) के घर दिनदहाड़े सोने के जेवरात चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने महज एक घंटे में जेवरातों पर हाथ साफ कर डाला. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. चोरों ने अलमारी से सोने के कई आभूषण चुरा लिए, लेकिन जल्दबाजी में चांदी के जेवरात छोड़ दिए.

जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वह साजिद हसन अंसारी का है. अंसारी नाईजीरिया में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी नुसरत रविवार को दवा लेने एक निजी अस्पताल गई थी. कक्षा 8 में पढ़ने वाला नुसरत का बेटा भी उस समय दादा की दुकान पर गया हुआ था.

पढ़ें : Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

नुसरत ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 85 ग्राम सोने के जेवरात जिनमें हार, नथ, टीका, अंगूठी और चार चूड़ी चुरा ले गए. इसके अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. हालांकि, चोर जल्दबाजी में चांदी के सभी व सोने के कुछ जेवरात छोड़ गए, जो अलमारी में अलग जगह रखे हुए थे.

जब नुसरत करीब एक घंटे बाद अस्पताल से घर लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. साजिद के सेवानिवृत शिक्षक पिता अबू हसन ने पुलिस को सूचना दी. एएसआई तेजाराम ने घटनास्थल का जायजा लिया.

चूरू. सुजानगढ़ में एक एनआरआई (NIR) के घर दिनदहाड़े सोने के जेवरात चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने महज एक घंटे में जेवरातों पर हाथ साफ कर डाला. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. चोरों ने अलमारी से सोने के कई आभूषण चुरा लिए, लेकिन जल्दबाजी में चांदी के जेवरात छोड़ दिए.

जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वह साजिद हसन अंसारी का है. अंसारी नाईजीरिया में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी नुसरत रविवार को दवा लेने एक निजी अस्पताल गई थी. कक्षा 8 में पढ़ने वाला नुसरत का बेटा भी उस समय दादा की दुकान पर गया हुआ था.

पढ़ें : Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

नुसरत ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 85 ग्राम सोने के जेवरात जिनमें हार, नथ, टीका, अंगूठी और चार चूड़ी चुरा ले गए. इसके अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. हालांकि, चोर जल्दबाजी में चांदी के सभी व सोने के कुछ जेवरात छोड़ गए, जो अलमारी में अलग जगह रखे हुए थे.

जब नुसरत करीब एक घंटे बाद अस्पताल से घर लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. साजिद के सेवानिवृत शिक्षक पिता अबू हसन ने पुलिस को सूचना दी. एएसआई तेजाराम ने घटनास्थल का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.