चूरू. सुजानगढ़ में एक एनआरआई (NIR) के घर दिनदहाड़े सोने के जेवरात चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने महज एक घंटे में जेवरातों पर हाथ साफ कर डाला. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. चोरों ने अलमारी से सोने के कई आभूषण चुरा लिए, लेकिन जल्दबाजी में चांदी के जेवरात छोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वह साजिद हसन अंसारी का है. अंसारी नाईजीरिया में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी नुसरत रविवार को दवा लेने एक निजी अस्पताल गई थी. कक्षा 8 में पढ़ने वाला नुसरत का बेटा भी उस समय दादा की दुकान पर गया हुआ था.
नुसरत ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 85 ग्राम सोने के जेवरात जिनमें हार, नथ, टीका, अंगूठी और चार चूड़ी चुरा ले गए. इसके अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. हालांकि, चोर जल्दबाजी में चांदी के सभी व सोने के कुछ जेवरात छोड़ गए, जो अलमारी में अलग जगह रखे हुए थे.
जब नुसरत करीब एक घंटे बाद अस्पताल से घर लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. साजिद के सेवानिवृत शिक्षक पिता अबू हसन ने पुलिस को सूचना दी. एएसआई तेजाराम ने घटनास्थल का जायजा लिया.