दांतारामगढ़ (सीकर). खाचरियावास गांव की एक महिला के बैंक खाते से एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने पचास हजार रुपए निकाल लिए. पैसे निकलने का मैसेज आने पर महिला ने मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है.
थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित महिला संतरा देवी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है कि वह और उसकी बेटी किसी काम से रेनवाल गई हुई थीं. जहां उसकी बेटी एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी. एटीएम के अंदर लाइन में खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को बातों में बरगलाकर उससे एटीएम कार्ड बदल लिया.
पढ़ें: जयपुरः पुलिस ने तीन आरोपियों सहित कार से बरामद की स्मैक
जिसके बाद अगले दिन महिला के मोबाइल पर बैंक खाते से 25000 रुपए निकलने का मैसेज आया. वहीं दूसरे दिन फिर 25000 रुपए निकलने का मैसेज आया. जिस पर महिला को यह ज्ञात हुआ कि उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है और बैंक खाते से 50000 रुपए निकल गए हैं. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति के नाम 50 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.