नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में बुधवार को पुष्पावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जोशी कॉलोनी में 250 वर्ष पुराने शिव मंदिर पुनः स्थापना और पुनर्निर्माण के लिए मंदिर की आधारशिला रखी गई. इस मौके पर दाऊ धाम के संत बलदेव दास महाराज गांधीधाम से डूंगर दास महाराज पलसाना के संत, पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष त्रिलोक दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोटिया, पार्षद जय प्रकाश लोढा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
समाजसेवी दौलतराम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई, वहीं दूसरी ओर 250 वर्ष पुराना शव मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ेंः राम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा
यह स्थान नीमकाथाना में अच्छा और सुंदर बने, इसी बात का संकल्प लेकर 250 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थिति जर्जर हो चुकी थी. जिसकी वजह से सभी के सहयोग से भूमि पूजन किया गया है.