दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बेकाबू होते जा रहे हैं. दांतारामगढ़ ब्लॉक में दो दिन में 224 कोरोना पॉजिटिव केस का विस्फोट हुआ. जिससे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
गहलोत सरकार की ओर से की जा रही सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस के आकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के बाद भी कोरोना वायरस की लहर रूक नहीं पा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में दांतारामगढ़ ब्लॉक में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और सोमवार को लगभग रात 11 बजे एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.
दांता ब्लॉक में संक्रमण वायरस की यही रफ्तार रही तो जल्दी ही यह बेकाबू हो जाएगी. दांतारामगढ़ ब्लॉक में दो दिन रविवार और सोमवार को आई रिपोर्ट में 224 कोरोना पॉजिटिव केस एक साथ सामने आए हैं. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धायल ने बताया कि रविवार और सोमवार को 224 केस ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आए हैं. वहीं ब्लॉक में कोरोना से पहले तीन मौत हो चुकी है और सोमवार को खाचरियावास गांव की 42 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई. वहीं लिखमाका बास के 45 पुरुष की मौत हो गयी. इस महिला और पुरूष के अन्य कोई बीमारी नहीं थी.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत की अपील, कहा- जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चेन नहीं टूट सकती
रात को हुई एक कोरोना मरीज जिसकी मौत हुई, वो हाल ही में कुंभ स्नान करके आया था. जिसके बाद उसने गांव आने पर सैंपल दिया तो तीनों भाई पॉजिटिव आए. जिसमें एक रींगस अस्पताल में इलाज चल रहा था. आखिर में उसने कोरोना की इस जंग हार गया. मृतक सहकारी समिति का अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि था.
ब्लॉक सीएमएचओ की अपील
वहीं ब्लॉक सीएमएचओ धायल का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यह संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. कोरोना संक्रमण की वैश्विक आपदा की कड़ी को तोड़ना हैं तो घर से बाहर जाते समय मास्क लगाकर और बार-बार हाथ धोने की प्रतिक्रिया करने और दो गज की दूसरी रखने से कोरोना गाइडलाइन की पालना से कोरोना को जीता जा सकता है.