सीकर. जिले के बलारा थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता और दो बेटे शामिल है. वहीं मां और बेटी घायल है. एक ही परिवार के 5 लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. वहीं घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक बलारा थाना क्षेत्र के चूड़ी मियां टोल नाके के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बाइक पर उत्तर प्रदेश का रहने वाला अनवर खान उसकी पत्नी दो बेटे और एक बेटी सवार थे. यह लोग यहां पर खेत किराए पर लेकर खेती करते थे. शनिवार को अनवर उनको लेकर बाइक से मुकुंदगढ़ की तरफ जा रहा था.
चूड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में अनवर व उसके 2 साल और 5 साल के दो बच्चों की मौत हो गई वहीं पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रैफर किया गया है. वह सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.