ETV Bharat / state

सीकर के गांवों में टिड्डियों की दस्तक, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

खंडेला के तीन गांवों में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला है. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने स्प्रे करवाकर टिड्डियों को नष्ट करने का प्रयास किया. वहीं, टिड्डियों के आगमन से किसानों की चिंताएं बढ़ गईं हैं.

locust attack in Sikar, राजस्थान न्यूज
थाली बजाकर टिड्डी भगाने का प्रयास
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:09 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा के गांव गुरारा, सुखपुरा और सेवली में रविवार की देर रात टिड्डियों के दल ने पड़ाव डाला. टिड्डी का यह दल फसलों को चट कर रहा है. क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रवेश होने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है.

टिड्डी अटैक से किसान परेशान

बता दें कि क्षेत्र में टिड्डी दल को किसानों ने अपने स्तर पर थाली और सीटी बजाकर अन्य साधनों से भगाने का प्रयास किया. सहायक कृषि अधिकारी पोखरलमल ने बताया कि रविवार देर शाम को टिड्डियों का एक किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलो मीटर चौड़ा दल गांवों की तरफ आया और रात में सुखपुरा में ही पड़ाव डाला. वहीं, कृषि विभाग द्वारा टीम के साथ स्प्रे करवाकर टिड्डियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. टिड्डियों का एक छोटा दल पनिहारवास की ओर रवाना हुआ है.

थाली बजाकर टिड्डी भगाने का प्रयास...

श्रीमाधोपुर कस्बे के बीच से होकर सोमवार की सुबह टिड्‌डी दल गुजरा तो लोग एकबारगी दहशत में आ गए. टिड्‌डी दल ने आस-पास के दर्जनों गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, सुबह टिड्‌डी दल कस्बे के ऊपर से गुजरा तो लोगों ने छतों पर खड़े होकर थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया.

थाली बजाकर टिड्डी भगाने का प्रयास

यह भी पढ़ें. टिड्डी टेररः भरतपुर में किसानों पर दोहरी मार, फसलें चट कर गईं टिड्डियां

खेतों में किसानों ने थाली, पीपे, घंटियां बजाकर और धुंआ कर टिड्‌डी दल को खदेड़ने का प्रयास किया. टिड्डियों के इस दल ने बाइपास इलाके के 2 किमी एरिया में पड़ाव डाला है. कृषि विभाग की टीम ने रासायनिक दवा का छिड़काव कर टिड्डियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा के गांव गुरारा, सुखपुरा और सेवली में रविवार की देर रात टिड्डियों के दल ने पड़ाव डाला. टिड्डी का यह दल फसलों को चट कर रहा है. क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रवेश होने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है.

टिड्डी अटैक से किसान परेशान

बता दें कि क्षेत्र में टिड्डी दल को किसानों ने अपने स्तर पर थाली और सीटी बजाकर अन्य साधनों से भगाने का प्रयास किया. सहायक कृषि अधिकारी पोखरलमल ने बताया कि रविवार देर शाम को टिड्डियों का एक किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलो मीटर चौड़ा दल गांवों की तरफ आया और रात में सुखपुरा में ही पड़ाव डाला. वहीं, कृषि विभाग द्वारा टीम के साथ स्प्रे करवाकर टिड्डियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. टिड्डियों का एक छोटा दल पनिहारवास की ओर रवाना हुआ है.

थाली बजाकर टिड्डी भगाने का प्रयास...

श्रीमाधोपुर कस्बे के बीच से होकर सोमवार की सुबह टिड्‌डी दल गुजरा तो लोग एकबारगी दहशत में आ गए. टिड्‌डी दल ने आस-पास के दर्जनों गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, सुबह टिड्‌डी दल कस्बे के ऊपर से गुजरा तो लोगों ने छतों पर खड़े होकर थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया.

थाली बजाकर टिड्डी भगाने का प्रयास

यह भी पढ़ें. टिड्डी टेररः भरतपुर में किसानों पर दोहरी मार, फसलें चट कर गईं टिड्डियां

खेतों में किसानों ने थाली, पीपे, घंटियां बजाकर और धुंआ कर टिड्‌डी दल को खदेड़ने का प्रयास किया. टिड्डियों के इस दल ने बाइपास इलाके के 2 किमी एरिया में पड़ाव डाला है. कृषि विभाग की टीम ने रासायनिक दवा का छिड़काव कर टिड्डियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.