खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला ब्लॉक में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा सीकर दौर पर रहे. इस दौरान उपखंड कार्यालय और चौकड़ी में सरकारी विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालयों में लगे बोर्डो को भी देखा. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सीकर जिले सहित अन्य जिलों में विजिट का कार्यक्रम रखा गया था.
जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने अपनी-अपनी संस्थाओं का निरीक्षण भी किया है. विजिट की सूचना कार्यालयों में पूर्व से थी. इसका प्रमुख उद्देश्य है कि कार्यालयों में साफ-सफाई और रिकॉर्ड सुव्यवस्थित हो. साथ ही अनुपयोगी सामान का निस्तारण किया जाए और फाइलों को सही तरह से रखा जाए. कार्यालयों में सेवाओं को लेकर पांच तरह के बोर्ड लगाने की बात कही गई थी.
कार्यालयों में मिलने वाली सेवाओं कि सूची और शुल्क एवं कर्मचारियों की उपस्थित, कार्यालयों के खोलने व बन्द करने का समय, लोगों से मिलने का समय आदि लिखे हुए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे जिसकी जांच की जा रही है. महत्वपूर्ण है कि कार्यालयों में कार्यों का निस्तारण कितना हो रहा हो और लाभार्थियों के घर-घर जाकर जांच करना कि पेंशन, राशन, पोषाहार आदि कि जांच करना. निरीक्षण के दौरान किशनपुरा रलावता निवासी गीगाराम ने अपनी शिकायत को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित थे.