नीमकाथाना (सीकर). जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना आगवाड़ी फाटक की है. जहां सोमवार देर रात रामसिंह नाम के व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें: भयानक सड़क हादसे का Video देख दहला वसुंधरा का दिल...आमजन से की ये अपील
थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात आगवाड़ी निवासी राम सिंह की मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक नरेगा में मजदूरी करता था. मृतक विकलांग था और पिछले कुछ दिनों ने बीमार भी चल रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 8 लाख से लोग हर साल सुसाइड करते हैं. यानी हर 40 सकंड में एक व्यक्ति कहीं ना कहीं सुसाइड कर रहा होता है. भारत में भी सुसाइड की प्रवृति लगातार बढ़ती जा रही है. इस मुद्दे पर एक व्यापक बहस की जरूरत है.