ETV Bharat / state

सीकरः शोभायात्रा निकालकर भक्‍तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का किया विसर्जन - sikar news

नगर सहित विभिन्न स्थानों में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव का विधिवत समापन हो गया है. सुबह विशेष पूजा-अर्चना के बाद नगर में मां की मूर्तियों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही माता के जयकारों और भजन-कीर्तनों से नगर भक्तिमय हो उठा.

Devotees immersed Durga idols, दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:55 PM IST

खण्डेला (सीकर). दशहरे के दिन मंगलवार को कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सजे पांडालों में से दुर्गा माता की कस्बे के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. भक्तों द्वारा डीजे की धुन, मातारानी के भजनों पर कस्बे में भ्रमण कर दुर्गा माता की प्रतिमा का चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर और मेहरों की ढाणी जोहड़े में विसर्जन किया गया.

भक्‍तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का किया विसर्जन

प्रतिमाओं का विसर्जन प्रातः से ही प्रारंभ हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा. कस्बे में स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले, बस स्टेंड पर शशि शिवालय, झालरा की ढाणी ,रानीपुरा मोहल्ला सहित अन्य स्थानों से मातारानी की शोभायात्रा के दौरान भक्त धार्मिक धुनों पर नाचते-झूमते मजर आए. शोभायात्रा के साथ-साथ जीवींत झांकिया और आतिशबाजी आकर्षक का केन्द्र बनी रहीं.

पढ़े: स्पेशल स्टोरी : बांसवाड़ा स्थित देवी नंदिनी के मंदिर से जुड़ा है द्वापर युग का रहस्य

कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान रास्ते मे जगह-जगह कस्बेवासियों द्वारा जलपान, शिकंजी, शर्बत और पानी की व्यवस्था की गई. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस नजर आया. वहीं दुर्गा माता की शोभायात्रा ब्रहपुरी से गुजरती हुई चारोडाधम पहुंची. जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा मातारानी की पूजा-अर्चना कर चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर में विसर्जन किया गया.

दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का किया गया दहन

वहीं फतेहपुर में भी शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के दौरान बावड़ी गेट दुर्गा पूजा महोत्सव से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकी भी सजाई गई.

वहीं यह शोभायात्रा पुराने सिनेमा हाल, ठलुआ आश्रम, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, आशाराम जी का मंदिर, छतरिया बस स्टैंड होते हुए पंचायत समिति के पीछे बने जोहड़े के पास पहुंची. जहां पर सभी दुर्गा प्रतिमाओं की आरती की गई और उसके बाद जोहड़े में विसर्जन किया गया.

शोभायात्रा के दौरान युवा डीजे और बैंड की धुन में नाचने गाने में मशगुल रहें. कई स्थानों पर शोभायात्रा के दौरान पुष्प की वर्षा की गई. इस दौरान बावड़ी गेट, देवड़ा चौक, मंडावा बस स्टैंड, पिंजरा पोल के पास और अन्य स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव की प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल हुई.

पढ़े: बांसवाड़ा में नवरात्र के आखिरी दिन थम गई गरबों की धूम

शाम को रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की गई और रावण का दहन किया गया. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहें. इसी तरह गांगियासर गांव में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव का उदनसरी जोहड़े में ले जाकर मूर्ति विसर्जित की गई. निकटवर्ती गांव बारी में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को दीनदयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित भी किया गया.

खण्डेला (सीकर). दशहरे के दिन मंगलवार को कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सजे पांडालों में से दुर्गा माता की कस्बे के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. भक्तों द्वारा डीजे की धुन, मातारानी के भजनों पर कस्बे में भ्रमण कर दुर्गा माता की प्रतिमा का चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर और मेहरों की ढाणी जोहड़े में विसर्जन किया गया.

भक्‍तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का किया विसर्जन

प्रतिमाओं का विसर्जन प्रातः से ही प्रारंभ हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा. कस्बे में स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले, बस स्टेंड पर शशि शिवालय, झालरा की ढाणी ,रानीपुरा मोहल्ला सहित अन्य स्थानों से मातारानी की शोभायात्रा के दौरान भक्त धार्मिक धुनों पर नाचते-झूमते मजर आए. शोभायात्रा के साथ-साथ जीवींत झांकिया और आतिशबाजी आकर्षक का केन्द्र बनी रहीं.

पढ़े: स्पेशल स्टोरी : बांसवाड़ा स्थित देवी नंदिनी के मंदिर से जुड़ा है द्वापर युग का रहस्य

कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान रास्ते मे जगह-जगह कस्बेवासियों द्वारा जलपान, शिकंजी, शर्बत और पानी की व्यवस्था की गई. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस नजर आया. वहीं दुर्गा माता की शोभायात्रा ब्रहपुरी से गुजरती हुई चारोडाधम पहुंची. जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा मातारानी की पूजा-अर्चना कर चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर में विसर्जन किया गया.

दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का किया गया दहन

वहीं फतेहपुर में भी शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के दौरान बावड़ी गेट दुर्गा पूजा महोत्सव से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकी भी सजाई गई.

वहीं यह शोभायात्रा पुराने सिनेमा हाल, ठलुआ आश्रम, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, आशाराम जी का मंदिर, छतरिया बस स्टैंड होते हुए पंचायत समिति के पीछे बने जोहड़े के पास पहुंची. जहां पर सभी दुर्गा प्रतिमाओं की आरती की गई और उसके बाद जोहड़े में विसर्जन किया गया.

शोभायात्रा के दौरान युवा डीजे और बैंड की धुन में नाचने गाने में मशगुल रहें. कई स्थानों पर शोभायात्रा के दौरान पुष्प की वर्षा की गई. इस दौरान बावड़ी गेट, देवड़ा चौक, मंडावा बस स्टैंड, पिंजरा पोल के पास और अन्य स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव की प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल हुई.

पढ़े: बांसवाड़ा में नवरात्र के आखिरी दिन थम गई गरबों की धूम

शाम को रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की गई और रावण का दहन किया गया. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहें. इसी तरह गांगियासर गांव में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव का उदनसरी जोहड़े में ले जाकर मूर्ति विसर्जित की गई. निकटवर्ती गांव बारी में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को दीनदयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित भी किया गया.

Intro:खण्डेला (सीकर)
नो दिन से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का आज समापन

मातारानी दुर्गा की कस्बे की मुख्य मार्गो शोभायात्रा निकालकर किया गया विसर्जन

प्रातः से आरम्भ हुआ विसर्जन देर शाम तक रहेगा जारी
कस्बा आज मातारानी के भक्ति में रहा लीनBody:खण्डेला (सीकर) दशहरे के दिन मंगलवार को कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सजे पांडालों में से दुर्गा माता की कस्बे के मुख्य मार्गों में से शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भक्तों द्वारा डीजे की धुन , मातारानी के भजनों पर कस्बे में भ्रमण कर दुर्गा माता की प्रतिमा का चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर और मेहरों की ढाणी जोहड़े में विसर्जन किया गया। प्रतिमाओं का विसर्जन प्रातः से ही प्रारंभ हो गया था जो देर शाम तक जारी रहेगा। कस्बे में स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले, बस स्टेंड पर शशि शिवालय, झालरा की ढाणी ,रानीपुरा मोहल्ला सहित अन्य स्थानों से मातारानी की शोभायात्रा के दौरान भक्त धार्मिक धुनों पर नाचते झूमते जा रहे थे।शोभायात्रा के साथ साथ जीवींत झांकिया और आतिशबाजी आकर्षक का केन्द्र रही। कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान रास्ते मे जगह जगह कस्बेवासियों द्वारा जलपान, शिकंजी, शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस नजर आया।पुलिस प्रशासन कस्बे में हर गतिविधियों पर नजर रखा हुआ था। दुर्गा माता की शोभायात्रा ब्रहपुरी से गुजरती हुई चारोडाधम पहुँची जहाँ पर श्रद्धालुओं द्वारा मातारानी की पूजा अर्चना कर चारोडाधम स्थित नृसिंह सागर में विसर्जन किया गया। सुबह से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेगा।Conclusion:खण्डेला (सीकर)
नो दिन से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का आज समापन

मातारानी दुर्गा की कस्बे की मुख्य मार्गो शोभायात्रा निकालकर किया गया विसर्जन

प्रातः से आरम्भ हुआ विसर्जन देर शाम तक रहेगा जारी
कस्बा आज मातारानी के भक्ति में रहा लीन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.